जिले में फसलों को कीट व्याधि से बचाने कीट नियंत्रण एवं निगरानी समिति गठित
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 25 अगस्त2021- जिले में बुआई की गई फसलों को कीट व्याधि से बचाने के लिए मैदानी स्तर पर फसलों के सतत निरीक्षण एवं कीट नियंत्रण के लिए निगरानी समिति गठित की गई है। कीट नियंत्रण एवं निगरानी समिति में कृषि वैज्ञानिकों सहित तकनीकी अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हैं। गठित समिति कीट व्याधि का प्रकोप पाए जाने पर किसानों एवं मैदानी कार्यकर्ताओं को उचित समय पर तकनीकी सलाह एवं सुझाव देंगे। निगरानी समिति खेतों का भ्रमण कर कीट व्याधि का निरीक्षण करेंगे एवं गांव में किसानों से सामूहिक संपर्क स्थापित कर कीट व्याधि नियंत्रण के लिए तकनीकी सलाह भी देंगे। कीट प्रकोप की जानकारी देने के लिए निगरानी समिति में शामिल सदस्यों के मोबाइल नंबर एवं दूरभाष नंबर भी जारी किए गए हैं। कीट व्याधि के प्रकोप पाए जाने पर किसान दूरभाष नंबर 07759-227641 पर संपर्क करके सूचना कीट नियंत्रण समिति को दे सकते हैं।
उपसंचालक कृषि श्री ए. के. शुक्ला ने बताया कि फसलों के कीट एवं रोगों से सतत निगरानी एवं नियंत्रण के लिए गठित दल में नोडल अधिकारी सहायक संचालक कृषि श्री डी.पी.एस. कंवर मोबाइल नंबर 91795-87424, वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में कीट वैज्ञानिक श्री एम. एस. उर्रे मोबाइल नंबर 94060-01348, सहायक नोडल अधिकारी के रूप में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस.एस. पैंकरा मोबाइल नंबर 99937-87405 शामिल हैं। उक्त अधिकारी समय-समय पर फसलों को कीट एवं रोगों से बचाव के लिए निगरानी करेंगे तथा नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित करेंगे।