12वीं मंजिल से गिरी 2 साल की बच्ची को कैच कर उसकी जान बचाई डिलीवरी बॉय ने
कोवियतनाम के हनोई में एक डिलीवरी बॉय ने जिस तरह से एक बच्चे की जान बचाई है, उसे देखकर हर कोई उसे सलाम कर रहा है। दिल थाम देने वाली घटना में एक डिलीवरी बॉय ने 12वीं मंजिल से गिरी 2 साल की बच्ची को कैच कर उसकी जान बचाई। यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखने वाले हैरान रह जा रहे हैं।
द गार्जियन के मुताबिक, 31 साल के न्गुयेन न्गॉस मान्ह रविवार को शाम पांच बजे एक पैकेज डिलीवरी करने के लिए अपनी कार में बैठे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक बच्ची 12वीं मंजिल पर लटकी है और चिल्ला रही है और एक महिला भी चिल्ला रही है और खिड़की के बाहर गर्दन निकालकर देख रही है। उन्हें पहले लगा कि शायद बच्ची कोई बदमाशी कर रही है मगर फिर उन्होंने देखा कि बच्ची नीचे गिर रही है और जमीन से 50 मीटर ऊपर है।
इसके बाद वह तुरंत कार से बाहर निकले और बच्ची को बचाने के लिए दौड़ पड़े। वह पास की बिल्डिंग के पास चले गए, ताकि गिरती बच्ची को बचाया जा सके। बच्ची को बचाने के लिए उचित स्थान की तलाश में उन्होंने एक दो मीटर ऊंची टाइल लगाई, फिर वह वहां जनरेटर वाली जगह की छत पर चढ़ गए। हालांकि बच्ची को गिरता देख वह हल्का लड़खड़ा गए। मगर बच्ची को बचाने के लिए वह नीचे कूद गए। वह इतनी जोर से कूदे थे कि छत पर डेंट भी पड़ गया। हालांकि, वह बच्ची को कैच कर बचाने में सफल रहे।