‘‘मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना’’ शासकीय शैक्षणिक संस्थानों को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए 20 कार्यों हेतु 03 करोड़ की मिली स्वीकृति
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 01 सितंबर 2021- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा शासन की कल्याणकारी योजना ‘‘मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना’’ के तहत कोरबा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शासकीय भवनों सहित शासकीय शैक्षणिक संस्थानों को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए विभिन्न 20 कार्यों हेतु 03 करोड़ की स्वीकृति के लिए अनुमोदन किया गया था। जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुशंसा से लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा स्वीकृति दी गई।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व लोकनिर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया है। इसी प्रावधान में कोरबा क्षेत्र के नवनिर्मित नवीन हाई स्कूल सोनपुरी में पहुंचमार्ग हेतु 18 लाख रूपये, डाइट भवन से मॉडल स्कूल तक पहुंच मार्ग हेतू 25 लाख, लोक निर्माण कॉलोनी में पहुंच मार्ग हेतू 15 लाख, लोक निर्माण के अनुविभागीय कार्यालय तक पहुंच मार्ग हेतु 08 लाख, सामान्य निर्वाचन कार्यालय तक पहुंच मार्ग हेतु 08 लाख, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक पहुंच मार्ग हेतु 08 लाख, मानक प्रयोग शाला तक पहुंच मार्ग हेतु 08 लाख, कस्तुरबा गांधी कन्या छात्रावास भवन तक पहुंच मार्ग हेतु 40 लाख, जिला परिवहन कार्यालय तक पहुंच मार्ग हेतु 08 लाख, तहसील कार्यालय के रिकार्ड रूम तक पहुंच मार्ग हेतु 20 लाख, मिनीमाता कन्या छात्रावास में पहुंच मार्ग हेतु 09 लाख, महाविद्यालय प्रयोगकक्ष तक पहुंच मार्ग हेतु 10 लाख, पी. जी. कॉलेज महाविद्यालय के 08 अतिरिक्त कक्ष तक पहुंच मार्ग हेतु 09 लाख, आईटीआई परिसर में संचालित नवीन 50 बिस्तरीय कन्या छात्रावास तक पहुंच मार्ग हेतु 10 लाख, पी. जी. कॉलेज में संचालित 100 बिस्तरीय छात्रावास तक पहुंच मार्ग हेतु 15 लाख, नगर सेना कार्यालय में स्थित फायर स्टेशन एवं 50 बिस्तरीय बैरक में पहुंच मार्ग हेतु 25 लाख, तथा एनसीडीसी हायर सेकेण्डरी स्कूल में पहुंच मार्ग हेतु 25 लाख रूपयों की स्वीकृति मिली है। इन कार्यों में से 03 कार्यों का टेंडर लोक निर्माण विभाग कोरबा द्वारा निकाला गया है अन्य कार्यों को भी शीघ्र पुरा कराने विभाग कार्यरत् है।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में सभी विभागों के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन विभिनन योजनाओं के तहत लोगों को न्याय मिलने लगा है तथा क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होने आगे बताया कि मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत जन सामान्य की सुविधा के लिए सभी शासकीय भवनों, चिकित्सालय, स्कूल, कॉलेज, पंचायत भवन, उचित मूल्य की दुकान, आंगनबाड़ी केन्द्र, हाट-बाजार, शमशान घाट, मेला स्थल, धान संग्रहण केन्द्रों को मुख्य मार्ग से बारहमासी पक्की सड़क से जोड़ने के कार्यों को स्वीकृति दी जाती है। इस योजना से वर्ष 2020-21 में 252 करोड़ की स्वीकृति का प्रावधान किया गया था जिससे शासकीय सेवा केन्द्रों तक सामान्य जन की पहुंच सुगमता के साथ हो सके।