मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं दी
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 09 सितंबर 2021- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जिले व प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि श्री गणेश चतुर्थी का व्रत एवं पर्व संकट काटने वाला एवं वांछित फलदायक होता है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस मौके पर सभी लोगों के लिए सुख समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की है।