जिले में मनाया गया साक्षरता सप्ताह, 09 से 16 सितम्बर तक विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रम
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 17 सितंबर 2021- कलेक्टर श्रीमती रानू साहू एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार के निर्देशन में जिला साक्षारता मिशन प्राधिकरण द्वारा नौ से 16 सितंबर तक साक्षारता सप्ताह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले के अलग-अलग स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। साक्षारता सप्ताह के दौरान जिले के गुडरूमुड़ा गांव में युवाओं के लिए डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को बताया गया कि इंटरनेट आधाारित डिजिटल शिक्षा से ऑनलाइन वीडियो क्लासेस, यूट्यूब, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से ग्रामीण अंचल के युवाओं को भी बेहद आसानी से ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती है। साक्षरता सप्ताह के दौरान जिले के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा गोपालपुर के शासकीय हाईस्कूल में चित्रकला, भाषण, वाद-विवाद, निबंध, मेहंदी एवं रंगोली कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में किताबी ज्ञान के अतिरिक्त पाठ्यसहगामी क्रियाओं एवं अन्य प्रतिभाओं एवं क्षमताओं को परखा गया।
साक्षरता सप्ताह के दौरान ही शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा व्यंजन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस दिन जिले के गुडरूमुड़ा गांव मंे महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई एवं प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दिवस पर जिले के साखो गांव में भी रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साक्षरता सप्ताह के दौरान गोपालपुर के शासकीय हाईस्कूल में ’’चित्र देखो और लिखो’’ आयोजित कर बच्चों के कलात्मक हुनर को परखा गया। गुडरूमुड़ा गांव में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को शिक्षित एवं जागरूक किया गया। साक्षरता सप्ताह के अंतिम दिन कोरकोमा गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।