आज़ादी का अमृत महोत्सव: साछरता पखवाड़ा में मानव श्रृंखला बना कर सब पढ़ें, सब बढ़ें का दिया संदेश
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 17 सितंबर 2021-आजादी की अमृत महोत्सव में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा जिला कोरबा छत्तीसगढ़,अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय कार्यक्रम समन्वयक श्री मनोज सिन्हा जी, कोरबा जिला संगठन श्री वाय के तिवारी जी, संरक्षक प्राचार्य श्री एच आर निराला जी के निर्देश में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक, मानव श्रृंखला से भारत का नक्शा बना कर आजादी की75वा वर्षगाँठ में छात्र छात्राओं को प्रेरित किया, एवं फीट इंडिया का मानव श्रृंखला बनाए, साछरता पखवाड़ा में मानव श्रृंखला बना कर सब पढ़े, सब बढे के उद्देश्य से विद्यार्थियों को प्रेरित किया।रा से यो कार्यक्रम अधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार बंजारे के निर्देश में हुआ। सभी स्वयं सेवकों एवं छात्र छात्राओं ने उत्साह से खेल खेल में भाग लिया।