जीवन लगने लगेगा बहुत ही आसान, जब योग से कर लोगे पहचान: आभा अग्रवाल
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 19 सितंबर 2021- जीवन को ऊर्जा से भरने वाली विधा योग को जन सामान्य की दैनिक जीवनचर्या में शामिल करवाने के पावन उद्देश्य से आयोजित 15 दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन अग्रोहा मार्ग सत्यम विहार में किया गया। दिनांक 5 से 19 सितंबर तक आयोजित इस योग शिविर में भारतीय योग संस्थान दिल्ली एवं आयुष मंत्रालय के अधीन कार्यरत मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान दिल्ली से प्रशिक्षित श्रीमती जेसी आभा अग्रवाल ने प्रशिक्षण दिया ।प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे प्रारंभ होने वाले इस शिविर में 30 साधकों ने योगाभ्यास एवं प्राणायाम के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
रविवार को कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी साधकों ने योग साधना के इस पुण्य प्रयास को सतत जारी रखने का आग्रह किया एवं इस शिविर से शरीर में होने वाले सकारात्मक परिवर्तनों से सभी को अवगत कराया। इस शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने में सत्यम विहार आवासीय समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमन केडिया के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने योगदान दिया।