*नेताप्रतिपक्ष हितानंद,गजेंद्र एवं साथियों ने शुरू की निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा*
*नेताप्रतिपक्ष हितानंद,गजेंद्र एवं साथियों ने शुरू की निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा*
*निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा से अंचल वाशियो को लाभ मिलेगा – अवतार सिंग*
कोरोना नामक महामारी से लड़ने में स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन एवं अन्य संस्थाएं सभी अपनी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। बावजूद इसके संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे चिकित्सकीय सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराने में काफी परेशानी आ रही है। मरीजों की संख्या बढ़ने से दवा, इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं मरीजों को लाने एवं पहुंचाने हेतु एंबुलेंस जैसी बेहद महत्वपूर्ण संसाधनों में कमी आती जा रही है। समाज की इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए नेताप्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, गजेंद्र मानसर, विजय गुप्ता, कमलजीत सिंह अरोरा एवं कैलाश टांक के द्वारा पूर्णत: नि:शुल्क, ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त एंबुलेंस कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्रदान की गई। एंबुलेंस के उद्घाटन में बालको प्रशासन प्रमुख अवतार सिंह जी पहुंचे एवं उन्होंने नारियल तोड़कर एंबुलेंस का उद्घाटन किया। उपस्थित सभी लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णत: पालन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वार्ड नंबर 45 के पार्षद फिरत राम साहू एवं विजय सिंह जी भी उपस्थित रहे। हितानंद अग्रवाल ने बताया कि भाजपा के सभी 30 पार्षदों का सहयोग इसमें हमें प्राप्त होगा। अभी हम सभी के द्वारा लोगों को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। आज से नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके लिए फोन नंबर 09826140033( गजेंद्र) 9827400414 ( मोहन) 8319714698(अमित) पर संपर्क किया जा सकता है।