*कोरोना से लड़ेगा छत्तीसगढ़ क्योंकि मास्क पहने गा छत्तीसगढ़, युवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डिया के द्वारा स्याही मुड़ी में मांस्क का वितरण किया गया*
*कोरोना से लड़ेगा छत्तीसगढ़ क्योंकि मास्क पहने गा छत्तीसगढ़*
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सजमन बाघ के निर्देश अनुसार कोरबा युुुुुवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डिया के द्वारा 14 मई दोपहर 2:00 बजे मास्क पहनो छत्तीसगढ़ अभियान कार्यक्रम किया गयाा।
जिसका समर्थन करते हुए युवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डिया के द्वारा स्याही मुड़ी गांव में निशुल्क मास्क वितरण किया गया।
कोरोना काल में आज मास्क की अहम भूमिका है, इसके बगैर निकलना एक आम इंसान का मौत को न्योता देने के बराबर है ,इसलिए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने इस बात का बढ़-चढ़कर समर्थन किया, एवं मास्क पहनकर आम जनों से विनती की की मास्क अवश्य पहने, एवं प्रोटोकॉल का विशेष रूप से पालन करें।