Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर चांपाधर्मशिक्षासियासतस्वास्थ्य

युथ फ़ॉर यूनीवर्सल एंड वोलिएंट्री एक्शन द्वारा ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें नेशनल यूथ आइकन अवार्ड 2021 दिया गया है। इस अवार्ड के लिए *…छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से प्रभा साव .* का चयन हुआ

 

*वयाख्याता प्रभा साव * को मिला नेशनल यूथ आइकन अवार्ड

वर्तमान में जब पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो समाज में कुछ ऐसे लोग भी है जिन्होंने अपने जज्बे और जुनून के बल पर समाज में बेहतर कार्य करते हुए समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। युथ फ़ॉर यूनीवर्सल एंड वोलिएंट्री एक्शन द्वारा ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें नेशनल यूथ आइकन अवार्ड 2021 दिया गया है। से इस अवार्ड के लिए *…छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से प्रभा साव .* का चयन हुआ है। नेशनल यूथ आइकन अवार्ड 2021 समाज के उन युवाओं को समर्पित है जिन्होंने शिक्षा व समाज सेवा आदि क्षेत्रों में कार्य करते हुए एक नई मिसाल कायम की है ।
इन्होंने कोरोना काल मे पिछले सालquaretine ड्यूटी के बाद राज्य स्तरीय ऑन लाइन क्लास व के अन्तर्निहित कौशल के विकास हेतु ड्राइंग ,पेंटिंग, भाषण , निबंध, स्लोगन ,गीत, कविता आदि प्रतियोगिऐं विशेष दिवस जैसे बिटिया , पृथ्वी , गणित ,बाल दिवस, राज्य शिक्षा दिवस में प्रतियोगिऐं आयोजित कराई। वर्तमान में टीकाकरण की ड्यूटी करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे, कोरोना जन जागरण अभियान में भी आदरणीय deo सर के मार्गदर्शन में लोगो कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करने जागरूक कर रही है।