जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 6 अक्टूबर को
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 29 सितंबर 2021- बाल श्रमिकों के चिन्हांकन- सर्वेक्षण किए जाने के संबंध में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 6 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में यह बैठक दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी। बैठक में डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट सोसाइटी एग्जीक्यूटिव कमिटी के गठन के संबंध में चर्चा की जाएगी। साथ ही बाल श्रमिक चिन्हांकन करने, बाल श्रमिक बेसलाइन सर्वेक्षण, टास्क फोर्स के गठन के संबंध में भी चर्चा की जाएगी। बैठक में बाल एवं कुमार श्रम कानून 1986 के अंतर्गत दर्ज अभियोजन के संबंध में चर्चा एवं बाल श्रमिक पुनर्वास के प्रावधानों पर भी चर्चा की जाएगी।
बैठक में चिन्हांकित बाल श्रमिक के परिवार को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करने के संबंध में चर्चा, बाल श्रमिक के परिवार के सदस्यों को स्व सहायता समूह से जोड़ने, सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जन सूचना अधिकारी एवं अपीलीय अधिकारी के नियुक्ति के संबंध में चर्चा एवं राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के संबंध में दिए गए सुझाव-निर्देश पर भी चर्चा की जाएगी।