Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर चांपाधर्मबिलासपुरशिक्षासियासतस्वास्थ्य

नॉर्थ ईस्ट की लड़की का वायरल वीडियो, जिसमें उसके साथ चार आदमियों और एक महिला द्वारा बर्बरता की गई है, उसका रेप किया गया है प्राइवेट पार्ट में डाला गया शराब का बोतल,राक्षसों को पकड़ने के लिए सभी राज्यों की पुलिस को पूरा दमखम लगा देना चाहिए.”

 

चार आदमी और एक औरत मिलकर एक लड़की के साथ बर्बर व्यवहार कर रहे हैं. वीडियो में जबरन लड़की के कपड़े उतारे जा रहे हैं. उसके सिर पर पैर रखा जा रहा है. वो चिल्लाए न इसके लिए उसके मुंह पर कपड़ा डाल दिया जाता है. उसके प्राइवेट पार्ट में प्राइवेट पार्ट में पहले पैर का अंगूठा और फिर बाद में शराब की बोतल डाल दी जाती है.

पूरी घटना वीडियो कॉल के जरिए आरोपी दूसरों के साथ शेयर कर रहे थे. पीड़िता को घटिया से घटिया गाली दे रहे हैं
अभी तक केवल इतना पता चल पाया है कि विक्टिम नॉर्थ ईस्ट के किसी राज्य की है. किस राज्य की है ये साफ नहीं है. कुछ लोग इस मामले को जोधपुर सुसाइड केस से जोड़ रहे हैं. वहां 23 मई को एक लड़की ने सुसाइड कर लिया था. लड़की मूल रूप से नगालैंड की थी. हालांकि, इन आशंकाओं को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजूजू ने खारिज कर दिया. एक ट्वीट करते हुए उन्होंने जानकारी दी,

“नॉर्थ ईस्ट की लड़की का वायरल वीडियो, जिसमें उसके साथ चार आदमियों और एक महिला द्वारा बर्बरता की गई है, उसका रेप किया गया है, जोधपुर सुसाइड केस का नहीं है. मैंने जोधपुर के पुलिस कमिश्नर से विस्तार से बात की है. हालांकि, राक्षसों को पकड़ने के लिए सभी राज्यों की पुलिस को पूरा दमखम लगा देना चाहिए.”