गांधी जयंती के दिन मोदी जी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी- हितानंद
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 03 अक्टूबर 2021- 2 अक्टूबर को श्री राम मंदिर बालको नगर में श्री लाल बहादुर शास्त्री जी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई की गई। उक्त अवसर पर पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल जी ने कहा आज ही के दिन स्वच्छता अभियान की शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने की थी राष्ट्रपिता श्रद्धेय महात्मा गांधी सत्य की राह पर चलते हुए अहिंसा पर उन्होंने बोल दिया है एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने की बात कही है।
कार्यक्रम में श्याम लाल मरावी (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा), सुमित तिवारी (मंडल महामंत्री भाजपा बालको), जय राठौर (मंडल अध्यक्ष नमो बालको), राजकुमार अग्ये(मंडल महामंत्री नमो), समीर राय , यज्ञ नारायण यादव, तुलसी विश्वकर्मा, रविंद्र जायसवाल, रिशु श्रीवास्तव, छेदी साहू, विष्णु बैस, रामनाथ बरेठ, कौशल पटेल, तेजेंद्र तिवारी, अविनाश त्रिपाठी, अंकित, दिनेश, बॉबी, किस्मत, लाली, विक्की, रोहन, अनीश, आशीष, दुर्गेश, युगल, फुलेश, संदीप एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता सभी ने स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई की।