खेल

बिलासपुर संभाग स्पर्धा के लिए कोरबा जिले के 70 प्रतिभागियों का दल ट्रेन से हुआ रवाना

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 07 अक्टूबर 2021-बिलासपुर स्पर्धा हेतु कोरबा जिले के क्रिकेट बालक बालिका 19 आयु वर्ग, टेनिस बाल क्रिकेट बालक बालिका 17 वर्ग, भारोत्तोलन बालक 1719 आई वर्ग ,वाटर पोलो बालक 19 वर्ष तैराकी बालक 17 वर्ष ,रोलर स्केटिंग बालिका 19 वर्ष, की 70 प्रतिभागियों को दल प्रमुख प्रबंधक श्री गोपाल दास एवं श्री देवेंद्र महतो, श्री विशाल दुबे ,श्री मितेश डेनियल ,श्री अजीत शर्मा, श्री के के गढ़वाल ,श्री शनि केवट ,श्री अजय दुबे ,श्री सुरेंद्र दुबे आदि के नेतृत्व में टीम रवाना हुई,
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी पी भारद्वाज जी, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री प्यारेलाल चौधरी जी, जिला खेल अधिकारी श्री आरके साहू जी, विकासखंड के अधिकारी श्री केआर टंडन सहायक विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सावित्री जयसवाल , पर्यवेक्षक श्री अनूप राय जी, एथलेटिक्स विशेषज्ञ श्री देवेंद्र सिंह राजपूत जी श्री धनराज निर्मलकर जी आदि खेल जगत के सभी साथियों ने ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।