देश – विदेश

भारतीय वायु सेना दिवस: ग्रुप कप्तान एल्विस रोड्रिग्ज को वायु सेवा सम्मान

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 08 अक्टूबर 2021-भारतीय वायु सेना दिवस पर ग्रुप कप्तान एल्विस रोड्रिग्ज को वायु सेवा सम्मान प्रदान किया गया। 22 वर्षों से मातृभूमि की रक्षा में तत्पर एल्विस राजेन्द्र प्रसाद नगर निवासी हैं। इनके पिता अर्नेस्ट रोड्रिग्ज सी एस ई बी में कार्यरत हैं तथा माता शिक्षिका हैं। अपनी शुरुआती शिक्षा बीकन उच्च माध्य शाला से प्राप्त करने उपरांत, उच्च शिक्षा कोलकाता में हासिल की। सन 1998 में वायु सेना में चयनित होकर वे देश की रक्षा में तत्पर रहे। कारगिल युद्ध के दौरान अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन कर इन्होंने वीरता पुरस्कार हासिल किया। एल्विस पूर्व में राष्ट्रपति के हाथों भी सम्मानित हो चुके हैं। अपनी देशभक्ति और कार्यकुशलता के बूते इनका चुनाव राफेल जेट उड़ाने वाले प्रथम 3 पायलट में किया गया और अब ये अन्य पायलट को प्रशिक्षण दे रहे हैं। एल्विस ग्रुप कप्तान के रूप में पुणे में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।