administration

प्रयास आवासीय विद्यालय स्याहीमुड़ी में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा दस अक्टूबर को, विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र हुए जारी, छुरीकला एकलव्य विद्यालय होगा परीक्षा केन्द्र

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 08 अक्टूबर 2021- शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिये प्रयास आवासीय विद्यालय स्याहीमुड़ी कोरबा में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा दस अक्टूबर 2021 को आयोजित होगी। यह परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थियों को आदिवासी विकास विभाग के जिला कार्यालय द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं। पहचान पत्र दिखाकर विद्यार्थियों को कलेक्टर कार्यालय के आदिवासी विकास शाखा कमरा नंबर 05 से भी प्रवेश पत्र मिल सकेंगे। दोनो जगहों से भी प्रवेश पत्र लेने में चूक गए विद्यार्थी परीक्षा समय से एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर मौके पर ही प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव और सावधानियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।