शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर होटल श्री महाराजा का शुभारंभ
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 22 अक्टूबर 2021-कोरबा शहर वासियों के लिए खुशखबरी, क्योकि शहर के मध्य ट्रांसपोर्ट नगर में अब खुल चूका है सर्व सुविधा युक्त होटल श्री महाराजा पैलेस, सभी उत्कृष्ट सुविधाओ से युक्त होगा, होटल में जहा एक ओर ठहरने एवं विश्राम के लिए शानदार कमरे है, तो वही दूसरी ओर पिंक डोर नाम से अपना स्वादिष्ट व्यंजनों का रेस्टोरेंट है । जहा लोगो को देश विदेश के खाने के व्यंजन मिलेंगे. इसके साथ ही होटल में एक हाल भी मौजूद है जहा 150 लोगो की पार्टी एवं सेलिब्रेशन की व्यवस्था की जा सकती ही ।होटल प्रबंधन ने हमे बताया की होटल में कस्टमर की पसंद को ध्यान में रख कर सभी चीजों का प्रबंध किया गया है, एवं सारी डिजाईन व व्यंजन भी मॉडर्न कस्टमर्स की पसंद को ध्यान में रख कर ही हुआ है.
होटल प्रबंधन का मनना है की अपनी उत्रिष्ट सेवाओ से होटल महाराजा जल्दी ही कोरबा वासियों और प्रवासियों के मन में अपनी खास जगह बना लेगा . वैसे होटल महाराजा अपने शानदार डिजाईन और लुक के कारण पहले से ही कोरबा वासियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर परिवार की मुखिया श्रीमती उर्मिला अग्रवाल से फीता काटकर होटल का शुभारंभ किया।