protest

श्रम कानून का पालन कराने लड़ेंगे आरपार की लड़ाई, दीवाली पूर्व दें 7000₹ बोनस, जरूरत पड़ी तो चिमनी से धुंआ निकलना कर देंगे बंद: आरसी चेट्टी

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 26 अक्टूबर 2021- छत्तीसगढ़ विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन के तत्वाधान में मजदूरों को उनका हक दिलाने एक दिवसीय विशाल आम सभा व धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मजदूरों ने अपनी समस्या गिनाई, संयंत्र में श्रम कानून का पालन सुनिश्चित कराने के लिए फेडरेशन संयंत्र की चिमनी से धुआं बंद करने के साथ ही अधिकारियों की नीँद हराम करने के मूड में है।

सीएसईबी पश्चिम स्थित पॉवर संयंत्र के मुख्य द्वार पर आम सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश महासचिव आरसी चट्टी ने कहा कि दीपावली के पूर्व सभी ठेका श्रमिकों के बैंक खाते में 7000 रुपये बोनस मिल जाना चाहिए इसके साथ ही न्यूनतम वेतन व पर्ची भी श्रमिकों को दी जाए। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों पर मजदूरों को ठगने का आरोप लगाया है।

प्रदर्शन में फेडरेशन के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष आरके पटेल ने बताया कि की जीन तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है दरअसल ये मांग नही कानून के प्रावधानों में पूर्व से ही दर्ज नियम हैं इन नियमों का पालन सुनिश्चित नही हो रहा इसलिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को उनका हक दिलाने के लिए संयंत्र की चिमनी से धुआं निकलना बंद करने के साथ अधिकारियों की नींद हराम कर देंगे।

प्रदर्शन में शामिल महिला मजदूर उषा निहाल ने बताया कि पैर में चोंट लगी तो ठेकेदार भोजपुर धनंजय सिंह ने काम से निकाल दिया, आज फेडरेशन के द्वारा ठेकेदार से बात की गई तो कल से काम पर बुलाया है।

महिला मजदूर मीना बाई प्रजापति ने बताया कि पप्पू ठेकेदार हमारे बैंक खाते में मजदूरी भुगतान करने के बाद 5 से 7 सौ रुपये वापस मांग लेता है। और 220 रुपये ही मजदूरी दी जाती है जो नियम के तहत बहुत कम है शासकीय छुट्टियों का वेतन भी काट लेते हैं।

बहरहाल मजदूरों को शासन से तय मजदूरी भुगतान हो पाता है या नही यह देखने वाली बात होगी