Festival

आस्था का महापर्व छठ पूजा का त्यौहार जिले में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 11 नवंबर 2021- आस्था का महापर्व छठ पूजा का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। चार दिनों तक मनाए जाने वाले इस बड़े त्यौहार के आखरी दिन भक्तों ने उगते सूर्य को अर्ध्य दिया। इस अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एसईसीएल घाट, ढेंगुरनाला घाट, बालको राम मंदिर घाट, दर्री डेम घाट, सीएसईबी दर्री घाट आदि घाटों पर पहुंचकर उगते सूर्य की अराधना की और क्षेत्र व प्रदेश में खुशहाली की कामना की। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल छठ व्रतियों एवं क्षेत्रवासियों को छठ पर्व की बधाई दी। इसके पहले बीते बुधवार की शाम को कोरबा क्षेत्र के विभिनन घाटों में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली के लिए प्रार्थना किया था।
इस अवसर पर कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, बी.एन. सिंह, अवधेश सिंह, सुमेर डालमिया, दुष्यंत शर्मा, पीयूष पाण्डेय, राजेश सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, कृपाराम साहू, प्रभात डड़सेना, नागेन्द्र राय, श्रीकांत मांझी, आशीष राव, पंचराम आदित्य, जयप्रकाश यादव, बुद्धेश्वर चौहान, के. के. चौकसे, कलामुदिन, शाहजहां, जे. पी. गुप्ता, राजू चौधरी, युवराज सिंह, नूर आबदिन, आजेन्द साही, अशोक मिश्रा, अमरकंटक, जे. पी. यादव, डी. पी. गुप्ता सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।