विशेष संरक्षित जनजाति कमार बच्चों की माताओं ने बौद्धिक विकास हेतु सहायक शिक्षण सामग्री से बनाई ज्ञानवर्धक शैक्षणिक मॉडल
धमतरी(CGNEWS365.COM)/ 08 दिसंबर 2021- नगरी-धमतरी कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में शिक्षा के उत्तरोत्तर विकास हेतु वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी नगरी विकासखण्ड अंतर्गत 95 प्राथमिक शाला एवं 52 माध्यमिक शाला में अध्ययनरत विशेष संरक्षित कमार जनजाति के बच्चों के शैक्षणिक गुणात्मक विकास हेतु समग्र शिक्षा अंतर्गत सहायक शिक्षण सामग्रियों (टी एल एम् ) से कमार विद्यार्थियों के पालको विशेषत: कमार बच्चों की माताओं ने सहायक शिक्षण सामग्रियों से ज्ञानवर्धक शैक्षणिक मॉडल बना कर शिक्षा के विकास में अपनी अनूठी सहभागिता प्रदर्शित की।
कलेक्टर पी एस एल्मा की प्रेरणा से तथा जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी डॉ रजनी नेल्सन, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा बिपिन देशमुख तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में नगरी विकास खण्ड के कमार बाहुल्य 147 ग्रामों में स्थित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में कमार विद्यार्थियों के गुणात्मक शैक्षणिक विकास हेतु तीन दिवसीय सहायक शिक्षण सामग्री टीएलएम निर्माण सह प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार 07 दिसंबर 2021 से 9 दिसंबर 2021 तक किया गया है। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय टीएलएम निर्माण सह प्रदर्शनी के प्रथम दिवस मास्टर ट्रेनर्स शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से कमार बाहुल्य ग्रामों में स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विशेष संरक्षित जनजाति कमार समुदाय के बच्चों के पालकों विशेषकर बच्चों की माताओं ने स्वस्फूर्त होकर कार्यशाला में पूरे उत्साह के साथ अपने बच्चों के बौद्धिक विकास में उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु तथा बच्चों के शैक्षणिक गुणात्मक विकास में सहायक सिद्ध होने वाले टी.एल.एम्.शिक्षण सामग्री का स्वयं निर्माण किया। नगरी विकास खण्ड के 95 प्राथमिक तथा 52 माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत कमार बच्चों एवं उनके पालकों तथा ग्रामवासियों के बीच टीएलएम प्रदर्शनी आयोजित की गई। नगरी विकासखंड के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में अध्ययनरत विशेष संरक्षित कमार जनजाति के बच्चों के पठन-पाठन में सहयोग प्रदान करने तथा कक्षा शिक्षण में विषय आधारित सीखने की क्षमता में अभिवृद्धि हेतु सभी विषयों पर आधारित सहायक शिक्षण सामग्री (टी.एल.एम्.) का निर्माण करने हेतु समग्र शिक्षा के सहयोग से दिनांक 7 से 9 दिसंबर 2021 तक तीन दिवस सहायक शिक्षण सामग्री (टी.एल.एम्.) निर्माण एवं प्रदर्शनी 95 प्राथमिक शालाओं एवं 52 माध्यमिक शालाओं में कमार शिक्षकों तथा मास्टर ट्रेनर्स के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण सह प्रदर्शनी के प्रथम दिवस दिनांक 7 दिसंबर 2021 को बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह ने कमार बाहुल्य विभिन्न ग्रामों के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में कमार विद्यार्थियों के माताओं द्वारा निर्मित किये गए सहायक शैक्षणिक सामग्री (टी.एल.एम्.) का निरीक्षण किया। बीईओ ने कमार बच्चों तथा पालकों का उत्साहवर्धन कर उन्हें नियमित रूप से शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रेरित किया, सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण सह प्रदर्शनी में ग्रामवासी तथा कमार बच्चों के पालकगण, मास्टर ट्रेनर्स, शिक्षक-शिक्षिकाएँ सम्मिलित हुए। कमार विद्यार्थियों के माताओं द्वारा तैयार किए आकर्षक ज्ञानवर्धक शैक्षणिक मॉडल के उपयोग से प्रतिदिन के कक्षा शिक्षण में विशेष संरक्षित कमार जनजाति के बच्चों के गुणात्मक शैक्षणिक विकास में वृद्धि होगी।