govtLatest NewsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीरायपुर

गौरेला पेंड्रा मरवाही एसपी त्रिलोक बंसल ने किया यातायात शाखा जीपीएम का वार्षिक निरीक्षण…

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा आज शनिवार को अमरपुर स्थित रक्षित केंद्र में संचालित यातायात शाखा पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा यातायात शाखा में मौजूद संसाधनों का निरीक्षण एवम् शाखा के रिकार्ड आदि का अवलोकन किया। एसपी ने फाइलों के उचित प्रबंधन करते हुए उपलब्ध संसाधनों के उचित रखरखाव का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक नें यातायात प्रभारी एवं मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वाहन जांच के दौरान आमजनों से अच्छा व्यवहार करें। किसी को अनावश्यक परेशान न करें। एसपी ने कहा कि यद्यपि नवगठित जिला होने के कारण यातायात के संसाधनों का अभाव है फिर भी कम संसाधनों में यातायात का सुगम संचालन किया जा रहा है ताकि आवागमन में आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कप्तान ने यातायात शाखा प्रभारी को निर्देशित किया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जावे व चालक लायसेंस को रद्द करने हेतु आरटीओ को प्रतिवेदन भेजा जावे। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं यातायात के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु शिविर लगा कर यातायात के नियमो का सम्यक प्रचार प्रसार किया जावे।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में रक्षित केंद्र में यातायात शाखा संचालित किया जा रहा है । यातायात शाखा मुख्यालय में हो तथा व्यवस्था को और सुगम बनाने के लिए यातायात शाखा को गौरेला के पुराना थाना भवन में अति शीघ्र शुभारंभ किया जावेगा । इस दौरान रक्षित निरीक्षक, यातायात शाखा प्रभारी एवं यातायात शाखा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।