“आजादी के अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत राष्ट्रव्यापी जन जागरूकता अभियान, 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 03 अक्टूबर 2021-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक राष्ट्रव्यापी जन जागरूकता अभियान के तहत् छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार गांधी जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन माननीय श्री बी0पी0 वर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एवं श्री राजीव कुमार विशेष न्यााधीश, एस्ट्रोसिटी एक्ट कोरबा के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर छात्र-छात्राओं को विधिक जागरूकता संबंधी तख्तियों एवं जनोपयोगी बोर्ड फलेक्स के साथ जिले में विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।
प्रभात फेरी के कार्यक्रम में श्रीमती वंदना वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री आर0एन0 पठारे, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, व्यवहार न्यायाधीश श्री हरिश चन्द्र मिश्र, श्री बृजेश कुमार राय, श्रीमती अंजली सिंह, एवं श्रीमती शीतल निकुंज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, कोर्ट मैनेजर श्री भार्गव, शासकीय हायर सेकेण्ड्री विद्यालय पी0डब्ल्यू0डी0 के प्रभारी प्राचार्य श्री एम.एस. लहरे, व्याख्यातागण श्री एन0के0 राजवाड़े, श्रीमती गणेशी सोनकर, आर0के0 गबेल, एन0के0 कश्यप, के0सी0 कुर्रे, श्री बी0के0 पाण्डेय, श्रीमती विभा शुक्ला, श्री दिनेश टेंगनवार, अध्यक्ष, कर्मचारी संघ कोरबा, अधिवक्तागण श्री रवि कुमार शुक्ला, श्री ओमप्रकाश जोशी, श्री नागेश्वर राव, पैरालीगल वॉलीण्टियर्स श्री मुकेश पाण्डेय, उपेन्द्र राठौर, अहमद खान, आवेश कुरैशी, शिव कुमार साहू, उपस्थित थे।
प्रभात फेरी का आयोजन – व्यवहार न्यायालय कटघोरा, करतला एवं पालीरू-
व्यवहार न्यायालय कटघोरा, करतला एवं पाली में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। श्री उक्त कार्यक्रम में अपर सत्र न्यायाधीश, श्री लीलाधर साय यादव, श्री अशोक कुमार लाल, व्यवहार न्यायाशीश सुश्री साक्षी दीक्षित, रमेश कुमार चौहान, कु0 नेहा उसेण्डी, डॉली धु्रव, व्यवहार न्यायालय करतला में श्रीमती अंजली सिंह, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग दो एवं व्यवहार न्यायालय पाली से अधिवक्तागण, कर्मचारी एवं पैरालीगल वॉलीण्टियर्स शामिल हुये।
पैन इंडिया अवेरनेस आउटरीच के द्वारा जिले के सीमान्त ग्रामों में पहुंचेगी विधिक जागरूकता की टीम
विशेष अभियान के तहत् कोरबा जिले के कुल 792 ग्रामीण इलाको, नगरीय निकाय, के वार्ड, विद्यालय/महाविद्यालय, सामुदायिक भवन, सोसायटी के राशन दुकान में, साप्ताहिक हाट बाजार, मॉल, बस स्टैण्ड, प्रत्येक रेल्वे स्टेशन सार्वजनिक स्थानों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं जिले के पांच जनपद पंचायत के सचिव सरपंच एवं पंचगण के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंद व्यक्तियों के उपयोग हेतु विधिक जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण फलेक्स ग्राम पंचायतों में चस्पा करते हुये नालसा टोल फ्री नंबर 15100 एवं छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के यू-ट्यूब चौनल के माध्यम से विडियों का प्रदर्शन भी किया जावेगा। उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिये कोरबा जिले के अंतर्गत कुल 18 टीमों का गठन किया गया। उक्त टीम के पैनल लॉयर, पैरालीगल वॉलीण्टियर्स, विधि के छात्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं विधिक क्षेत्र में रूचि लेने वाले व्यक्ति शामिल है।
जेलों में विशेष जेल लोक अदालत एवं विधिक जागरूकता का कार्यक्रमरू-
गांधी जयंती के अवसर पर जिला जेल कोरबा में श्रीमती वंदना वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री आर0एन0 पठारे, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, व्यवहार न्यायाधीश, श्रीमती अंजली सिंह, एवं श्रीमती शीतल निकुंज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, श्री विजयानंद, सहायक जेल अधीक्षक कोरबा एवं उपजेल कटघोरा में सुश्री साक्षी दीक्षित, न्यायिक मजि0 प्रथम श्रेणी कटघोरा जिला कोरबा शामिल हुई। न्यायिक अधिकारियों के द्वारा जेल में अभिरक्षाधीन बंदियों को माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा सोनाधर प्रकरण में पारित निर्देशों के आधार पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के उन्मुक्त अभियान की जानकारी के साथ नालसा की प्री -अरेस्ट, अरेस्ट एवं अभिरक्षाधीन बंदियों के लिये रिमाण्ड बंदी के संबंधी में उनके अधिकार के जानकारी प्रदाय किया गया।