आयुष्मान कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी, अब 31 अक्टूबर तक बनवा सकते हैं निःशुल्क स्वास्थ्य कार्ड
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 03 अक्टूबर 2021- कोरबा जिला में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आपके द्वार आयुष्मान अभियान अंतर्गत अब 31 अक्टूबर 2021 तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड नजदीकी च्वाईस सेंटर (कामन सर्विस सेंटरो) में बनाये जायेंगे। स्वास्थ्य कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई हैं। जिले में अब तक छह लाख से अधिक हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग की ने अपील किया है कि ऐसे छुटे हुये हितग्राही जो अब तक आयुष्मान कार्ड नही बनवाये है, वे अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 के पूर्व अपने सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवायें। इसके लिये हितग्राही नजदीक नजदीकी च्वाईस सेंटर (कामन सर्विस सेंटरो) एवं पंजीकृत शासकीय व निजी चिकित्सालय में आवश्यक दस्तावेज राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनवा सकते है।
आयुष्मान कार्ड के माध्यम से परिवार अपनी पात्रता के आधार पर क्रियाशील अंत्योदय, प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवार एवं एसईसीसी 2011 के माध्यम से चयनित परिवार पॉंच लाख रूपये तथा अन्य शेष राशन कार्डधारी परिवार 50 हजार रूपये तक का निःशुल्क ईलाज पंजीकृत शासकीय व निजी चिकित्सालय में ले सकेंगे। योजना से संबंधित च्वाईस सेंटर (कामन सर्विस सेंटरो) से किसी भी प्रकार पैसे की मांग किये जाने पर हेल्प लाईन टोल फ्री नम्बर 104 अथवा 1455 में किसी भी वक्त संपर्क किया जा सकता है। ऐसी शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर भी किया जा सकता है।