निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग के लिए आयोजित चयन परीक्षा का परिणाम घोषित
संतोष दीवान- 8319498938
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 21 फरवरी 2022- जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क दिए जाने वाले कोचिंग के लिए आयोजित चयन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिले के छात्रों के लिए निःशुल्क सीजीपीएससी, व्यापम और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 16 जनवरी 2022 को किया गया था। चयन परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया था। परीक्षा उपरांत परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई है। चयन परीक्षा का परिणाम जिले के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जिओव्ही डॉट इन या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एजुकेशनगुरु डॉट ओआरजी में देख सकते हैं। परीक्षा परिणाम लाइवलीहुड कॉलेज और आईटीआई रामपुर के नोटिस बोर्ड में भी चस्पा किया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा माया वारियर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए आवेदन 31 दिसंबर 2021 से 12 जनवरी 2022 तक आमंत्रित किया गया था। जिसमें कुल दो हजार 045 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्राप्त आवेदनों में से एक हजार 599 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा में भाग लिया था। ऑनलाइन परीक्षा के पश्चात परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है