संभाग स्तरीय खेल, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन 23 और 24 दिसंबर को
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 22 दिसंबर 2021- संभाग स्तरीय खेल, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता 2021 का दो दिवसीय आयोजन 23 दिसंबर से शुरू होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में 23 दिसंबर 2021 को सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन समारोह 24 दिसंबर 2021 को शाम चार बजे आयोजित किया जाएगा। खेल, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण एवं पाली-तानाखार क्षेत्र के विधायक मोहित राम केरकेट्टा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ननकी राम कंवर करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना जायसवाल, जनपद पंचायत कटघोरा अध्यक्ष लता कंवर, जनपद पंचायत कटघोरा उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर, नगर पंचायत छुरीकला अध्यक्ष नीलम देवांगन एवं उपाध्यक्ष नगर पंचायत छुरीकला हीरालाल पंजवानी शामिल होंगे।
संभाग स्तरीय खेल सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता 2021 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास, वाणिज्यिक कर मंत्री जयसिंह अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा क्षेत्र कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत करेंगी। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरूषोत्तम कंवर, नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद, नगर निगम कोरबा के सभापति श्याम सुंदर सोनी, जनपद पंचायत कटघोरा के अध्यक्ष लता कंवर, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर, नगर पंचायत छुरीकला के अध्यक्ष नीलम देवांगन एवं नगर पंचायत छुरीकला के उपाध्यक्ष हीरालाल पंजवानी शामिल होंगे।