अपहृत महिला नर्स को छुड़ाने पुलिस ने झोंकी ताकत, आईजी डांगी भी पहुंचे
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 26 दिसंबर 2021-हरदीबाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला नर्स का अपहरण के बाद पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है और जगह जगह नाकेबंदी कर सड़क पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। वही अपहरण की घटना की जानकारी मिलते ही एसपी भोज राम पटेल घटना स्थल पहुंचकर उच्च अधिकारियों के साथ आरोपियों को पकड़ने की रणनीति अख्तियार कर आला अधिकारियों को निर्देशित किए है। वही बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी भी आधी रात को हरदीबाजार पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराधियों की धरपकड़ में जुट गए है। अपहृत महिला नर्स की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है।
हरदीबाजार क्षेत्र के भिलाई बाजार के पास से अस्पताल ड्यूटी जा रही नर्स का फिल्मी अंदाज में अपहरण हुआ है। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और आरोपियों को पकड़ने जिले के सभी थाना चौकियों को अलर्ट करते जगह जगह चेक प्वाइंट लगाने थाना चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है। कोयलांचल में हुए किडनैप की जानकारी के बाद बिलासपुर आईजी हरदी बाजार पहुंचकर पल पल जानकारी लेकर रणनीति तैयार कर अपहृत महिला की सकुशल बरामदगी और आरोपियों को पकड़ने जिले के पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर रहे पुलिस अफसरों को आरोपियों की तलाश के लिए सूक्ष्म जांच के निर्देश दिए है। घटना के बाद बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी, पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , दर्री सीएसपी सहित कई थाना के प्रभारी मौके पर डटे है।