govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजुर्मदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

हरदीबाजार पुलिस की कार्यवाही खदान से डीजल चोरी करने वाले गिरोह को घेराबंदी कर पकडा/आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 बोलेरो वाहन एवं 315 लीटर डीजल किया गया बरामद

आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 बोलेरो वाहन एवं 315 लीटर डीजल बरामद किया

श्रीमान भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन पर एवं श्रीमान अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा, सुश्री लितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, दर्री के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 27.09.2021 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 एयू 6202 में गेवरा खदान से डीजल चोरी कर रलिया की ओर जा रहा है प्राप्त मुखबीर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उप थाना प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में पुलिस टीम सूचना स्थल की ओर रवाना हुए। हमराह स्टॉफ के रवाना होकर ग्राम रलिया चौक के पास जाकर घेराबंदी किया गया। जो भिलाई बाजार तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी को रोककर चेक किया गया बोलेरों क्रमांक सीजी 12 एयू 6208 के अंदर तीन लोग बैठे थे नाम पता पूछने पर गाड़ी चला रहा व्यक्ति अपना नाम दयासागर महंत पिता लोमस महंत उम्र 20 वर्ष, बैठा व्यक्ति रोशन कुमार नेताम उर्फ गुड्डा पिता राधेसिंह नेताम उम्र 19 वर्ष एवं उमेश कुमार साहू पिता शिवनरायण साहू उम्र 20 वर्ष तीनों निवासी ग्राम मुढ़ाली चौकी हरदीबाजार का रहने वाले बताये। गाड़ी अंदर 09 जरीकेन क्षमता 35-35 लीटर वाली में भरा कुल 315 लीटर डीजल परिवहन करते पाया गया। जिन्हे डीजल रखने व परिवहन कर ले जाने के संबंध में पूछताछ कर वैध कागजात पेश करने बोला गया जो कोई कागजात नही होना नोटिस में लिखकर दिये। डीजल चोरी की होने की पूर्ण संभावना पर अपराध धारा सदर पाये जाने से आरोपियों के कब्जे से एक सफेद रंग की बोलेरों क्रमांक सीजी 12 एयू 6208 एवं कुल 315 लीटर डीजल जुमला कीमती 32500/- रूपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है। चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में लगातार डीजल चोरों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त धरपकड़ की कार्यवाही में निरीक्षक अभय सिंह बैस, सउनि. विजय कैवर्त, प्रआर. 215 ओमप्रकाश डिक्सेना, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त, आरक्षक 213 गौकरण श्याम का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।