Latest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

Big breaking रायपुर नगर निगम चुनाव क्रॉस वोटिंग करने वाला गद्दा्र कांग्रेस पार्षद 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

रायपुर नगर निगम जोन अध्यक्ष चुनाव में जोन क्रमांक तीन में क्रास वोटिंग करने के मामले में शहर काँग्रेस कमेटी द्वारा बनाई गई जांच समिति ने जांच पूरी कर ली है । जांच रिपोर्ट में पार्षद पुरुषोत्तम बेहरा को दोषी पाया है । इस आधार पर कांग्रेस पार्षद पुरषोत्तम बेहरा को पार्टी के विरुद्ध कार्य करने के कृत्य को अनुशासनहीनता मानते हुए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।अभी जांच में सिर्फ पुरषोत्तम का ही नाम सामने आया है।पुरुषोत्तम ने किसके दबाव में ये कृत्य किया उसके नाम का खुलासा नही हो पाया है देखने वाली बात ये रहेगी कि असली गुनहगार सामने आएगा कि बलि के बकरे से ही कांग्रेस पार्टी अपना काम चला लेगी।सूत्रों के मुताबिक पर्दे के पीछे वाला काफी पावरफुल व्यक्ति है इसलिए जांच कमेटी उसके नाम को लेने से बच रही है।