कोरोना गाइडलाइंस का उलंघन कर सामुहिक कार्यक्रम का किया जा रहा था आयोजन, प्रशासन ने कराया बंद
संतोष दीवान-
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 09 जनवरी 2022-कोरबा जिले में कोरोना गाइडलाइंस का उलंघन करते हुए हुए बड़े पैमाने में समारोह का आयोजन कर रहे लोगों पर प्रशासन ने जुर्माना कार्यवाई करते हुए कार्यक्रम को बंद कराया।
नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 48 सुमेधा नागिनभांठा में साहू परिवार द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाये गए मकान का उद्घाटन समारोह व बच्चों का बर्थडे पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। आयोजन में कथा वाचन व डीजे साउंड के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित की गई थी, इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों के लिए सामुहिक भंडारे की तैयारी चल रही थी, कोरोना काल मे सामूहिक कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही तहसीलदार सोनू अग्रवाल व दर्री जोन कमिश्नर ए के शर्मा दल बल के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम को बंद कराया। प्रशासनिक अफसरों ने डीजे साउंड वाले को एक हजार व कार्यक्रम आयोजित करने वाले को 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।
जिले सहित पूरे देश मे कोरोना की तीसरी लहर चल रही है इसको देखते हुए शासन प्रशासन ने किसी तरह का सामुहिक कार्यक्रम किये जाने पर रोक लगा दी है इसके बावजूद लोग कोरोना जैसी महामारी को गंभीरता से नही ले रहे हैं और अपनी मनमानी करने पर उतारू हैं। जमनीपाली दर्री व एनटीपीसी के दुकान व बाजारों में लोगों को बिना मास्क व फिजिकल डिस्टेन्स न बनाते हुए खरीदारी करते आसानी से देखा जा सकता है। इस तरह की लापरवाही प्रशासन व आम जनता के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है।
वर्शन- ए के शर्मा ( कमिश्नर दर्री जोन )
मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि वार्ड क्रमांक 48 में कोरोना गाइडलाइंस का उलंघन करते हुए सामुहिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था जिसे 6 हजार रुपये का अर्थदंड लगाकर कार्यक्रम को बंद कराया गया।