स्वछता सर्वेक्षण के लिए सही ब्रांड अम्बेसडर की हो नियुक्ति: हितानंद
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 10 जनवरी 2021- स्वच्छता सर्वेक्षण ब्रांड एंबेसडर नियुक्ति का विरोध करते हुए नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम कोरबा में 20 ब्रांड अंबेसडर की नियुक्ति की गई है। ब्रांड एंबेसडर की नियुक्ति के पीछे उद्देश्य यह रहता है कि समाज में स्वच्छता हेतु जागरण फैलाया जा सके और लोगों को स्वच्छता के प्रति रुचि पैदा की जा सके। जब शासन द्वारा सर्वेक्षण कराया जाता है उस समय कोरबा नगर निगम का स्थान उच्च प्राप्त हो, यह भी उद्देश्य रहता है। परंतु नियुक्ति पूरी राजनीतिक दृष्टि से की गई जबकि स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य हेतु स्वच्छ नजरों से नियुक्ति होनी चाहिए थी। ब्रांड एंबेसडर ऐसे व्यक्ति को बनाया जाना था जो कि समाज में प्रतिष्ठित हो, समाज में स्वीकार्यता हो, सर्वमान्य हो ,विचार वान हो ,प्रबुद्ध हो ,परंतु सारे मापदंडों को दरकिनार करके केवल अपने लोगों को खुश करने के उद्देश्य नियुक्ति की गई। कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशियों को भी ब्रांड एंबेसडर बना दिया गया, कांग्रेस के कार्यकर्ता या पदाधिकारी हो केवल यही पैमाना रखा गया जो कि गलत है। नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने आयुक्त महोदय से आग्रह किया है कि उक्त नियुक्ति को निरस्त करके और समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को नियुक्त किया जाए।