मितान क्लब: सीएम भूपेश की घोषणा वार्डो और पंचायतों में बनेगा राजीव युवा मितान क्लब, हर तीन महीने में मिलेंगे 25 हजार रुपए
रायपुर, 30 सितंबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज युवाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के हर वार्डों और पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब बनाया जाएगा। इसके लिए हर तीन महीने में 25 हजार रुपए उन्हें दिए जाएंगे। याने साल में एक लाख रुपए। इस पैसे से युवा मितान क्लब अपने इलाकों में रचनात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगे।
मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि प्रदेश में 13 हजार से अधिक राजीव युवा मितान क्लबों का गठन किया जाना है। इसमें 15 से 40 वर्ष तक के युवाओं को शामिल किया जाएगा। क्लब में 33 फीसदी महिलाएं होंगी। गोठानों में जो काम कर रहे, उन्हें भी इस क्लब से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को इससे रचनात्मक कार्य करने के लिए बढ़ियां अवसर होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी मितान क्लब के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।