Latest NewsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

एकता परिषद द्वारा अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस से शुरू 10 दिवसीय न्याय शांति पदयात्रा का पसान में हुआ समापन

पसान ::- एकता परिषद के द्वारा 21 सितंबर अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस से शुरू हुआ न्याय शांति पदयात्रा आज तहसील कार्यालय पसान के तहसील कार्यालय के पास संपन्न हुआ . सभा में लोगों के हुजूम के साथ और अपने विभिन्न मांगों को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर 2 अक्टूबर को 15 प्रतिनिधि महामहिम राज्यपाल के पास जाने की बात से इस पद यात्रा को समापन किया गया । इस पदयात्रा में विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के विभिन्न ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया गया ..! जनप्रतिनिधियों ने किए इस पदयात्रा में लगभग 14 ग्राम पंचायत और 21 गांव को जोड़ते हुए यह पदयात्रा पसान पहुंचा और लोगों के साथ आमसभा कर सर्वसम्मति से लोगों का राय लेकर प्रतिनिधिमंडल जिसमें विशेष जनजाति के महिला मुखिया एवं पुरुष मुखिया महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के पास 2 अक्टूबर को इन मुद्दों को लेकर जाने कि प्रस्ताव पारित किया गया ।।

। इस मुद्दे में कटघोरा को जिला बनाने का प्रस्ताव ,पसान ,कोरबी , कॉलेज और जनपद पंचायत का गठन और 2007 से हाथी से प्रभावित वनांचल क्षेत्र में रहने वाले परिवारों की हाथी का समस्या महामहिम के पास रखने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखा गया.. जिसमें सभी साथियों ने उक्त मुद्दों को हल कराने के लिए अपनी बात महामहिम तक पहुंचाने के लिए , प्रतिनिध्यो का चयन किया गया .. 2 अक्टूबर को एकता परिषद के राज्य कार्यालय तिलदा में राज्यपाल कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया गया ..

आयोजित आम सभा में कटघोरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुधीर मिश्रा उनके सहयोगी साथी नरेश अग्रवाल इस कार्यक्रम की विधायक प्रतिनिधि के तौर पर रोहनी मराबी सरपंच कर्री , सरपंच कुमारी सानी शुभावन सिंह , ब्लॉक कांग्रेस पसान के अध्यक्ष बचन साय कोर्राम जी , जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के उपाध्यक्ष रामप्यारी जाखड़ वरिष्ठ कांग्रेस के सदस्य आनंद मित्तल युवा शांति और एकता परिषद के सहयोगी जुनैद खान, वरिष्ठ पत्रकार श्री चंद्र प्रकाश साहू जी एवं पसान क्षेत्र पत्रकार जुबेर , इस आमसभा में मंच पर परमेश्वरी बाई पंडो ,जान साय पड़ो, पंड़ो समाज के जिला अध्यक्ष बृजलाल पंडो , उजित तिर्की , चंदन यादव बैरा सरपंच पति , एकता परिषद के जिला संयोजक निर्मला कुजुर , तेज कुवर पेंद्रों , एकता परिषद संगठन की ओर से राम सिंह उईके बृजलाल मार्को इंदिरा यादव करमपाल चौहान एवं एकता परिषद के प्रदेश संयोजक मुरली दास संत , सभी इस पदयात्रा में भाग लेने वाले साथियों को धन्यवाद और सभी विभाग के जो इस पदयात्रा को सहयोग प्रदान किए पुलिस प्रशासन मीडिया के साथी जनप्रतिनिधि और एकता लोक कला मंच के साथियों को इस 10 दिवसीय पदयात्रा में पद यात्रा में शामिल हुए सभी पद यात्रियों को आभार प्रकट निर्मला कुजूर के द्वारा किया गया।