आन्ध्रप्रदेश मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमटेड को आबंटित मदनपुर साऊथ कोल मांईस जल्द होगी शुरू? कटेंगे लाखो पेड वनमंडल कटघोरा ने पेडो गिनती कर शासन को भेजा प्रस्ताव
कटघोरा-आंध्र प्रदेश मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को आवंटित कोयला खदान का संचालन जल्द शुरू हो सकता है वन मंडल कटघोरा ने पेड़ों की गिनती कर प्रजाति वार पेड़ों की गिनती शासन को भेज दिया है APMDC की तैयारी की बात की जाए तो 712 हेक्टेयर वन राजस्व भूमि मे यह खदान संचालित होगी वन भूमि में पेड़ों की संख्या देखी जाए तो लाखों में है और पूरे कोरबा जिले में सबसे ज्यादा घनत्व वाला केन्दई वन परिक्षेत्र वनमंडल कटघोरा अंतर्गत है APMDC की ओपनकास्ट ये खदान आन्ध्रप्रदेश सरकार को आबंटित है |
हाथी प्रभावित इस क्षेत्र मे लाखो की संख्या मे पेडो की कटाई वन भुमि मे प्रस्तावित है |