FestivalLatest Newssocial workछत्तीसगढ़ न्यूज़

अमृता कल्याण समिति वृद्धा आश्रम में मनाया गया गणतंत्र दिवस

सीजी न्यूज़ 365.com सीएसईबी पूर्व कॉलोनी स्थित अमृता कल्याण समिति वृद्धा आश्रम में ,अध्यक्ष कुमारी अमृता उरांव जी के द्वारा 73 वी ध्वजा रोहण किया गया , अमृता उरांव ने कहां की गणतंत्र दिवस संविधान लागू करने का दिवस है जिसका हम सभी पालन करते हैं और आज के दिन देश भक्ति के साथ सभी को गणतंत्र दिवस मनाना चाहिए और हर बच्चे के प्रति देशभक्ति की  भावना  जागृत करना चाहिए ताकि सभी को पताा रहना भारत शहीदों के कारण स्वतंत्र हुआ था उसके बाद हमें 26 जनवरी को संविधान लागू किया था यह जानकारी होनी चाहिए इस अवसर पर, कु, संतकर्मा खटकर , मधु टंडन , ममता देवांगन , अजय राज बेन, सुभम मंडावी , राजन अंसारी , खेमराज चंद्र , प्रशांत कुमार , उज्वल दास , एवम आश्रम के सभी कर्मचारी उपस्थित थे