शहीदों की याद में 30 जनवरी को रखा जायेगा दो मिनट का मौन, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किये निर्देश
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 29 जनवरी 2022- देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों की याद में कल 30 जनवरी को दो मिनट का मौन रखा जायेगा। यह मौन प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। इस दौरान सभी कामकाज और गतिविधियां रूकी रहेंगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों को भी निर्देश जारी किये हैं। जहां भी संभव हो, दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने और खत्म होने की सूचना सायरन बजाकर देने के निर्देश दिये गये हैं। मौन अवधि शुरू होने के लिए 10 बजकर 59 मिनट से 11 बजे तक सायरन बजाने और उसके बाद दो मिनट मौन धारण कर समाप्ति की घोषणा के लिए 11 बजकर 02 मिनट से 11 बजकर 03 मिनट तक फिर सायरन बजाने के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे सायरन आदि सुनकर सभी व्यक्ति जो जहां है, वहीं की स्थिति में खड़े होकर मौन धारण करें और वीर शहीदों को सम्मान प्रकट करें। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह पालन करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किये गये हैं।