कोरबा मातृछाया में 3 माह की बच्ची की मौत, जाँच के बाद होगा खुलासा
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 05 फरवरी 2021- नवजात से 6 साल तक के बच्चों के लिए संचालित मातृछाया शिशु पालना केंद्र में शुक्रवार को एक 3 माह की बच्ची की मौत हो गई। हालांकि विभाग ने प्रथम दृष्टया किसी भी स्तर पर लापरवाही को सिरे से खारिज कर दिया है।
मातृछाया चिल्ड्रन होम का संचालन एनजीओ की तरफ से किया जाता है, जो निहारिका क्षेत्र में किराए के मकान में संचालित है। मृत बच्ची दीपका क्षेत्र से नवंबर माह में खेत में पड़ी हुई गंभीर हालत में मिली थी। 15 दिनों तक बच्ची का अस्पताल में इलाज किया गया। हालत में सुधार होने पर बाल कल्याण समिति के आदेश पर मातृछाया में रखकर पालन पोषण किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार बच्ची तबियत खराब होने से शुक्रवार की सुबह दूध नही पी रही थी अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके बाद मातृछाया में पदस्थ कर्मचारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी दया दास महंत ने बताया कि मातृछाया में फिलहाल 15 बच्चे मौजूद हैं। जिस बच्ची की मौत हुई है। वह 3 माह की थी। पैदा होने के बाद से ही उसकी हालत नाजुक थी। सांस लेने में भी तकलीफ थी। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी की जाएगी। प्रथम दृष्टया किसी तरह की लापरवाही नहीं दिख रही है। जांच के बाद ही अन्य बिंदु स्पष्ट होंगे।
संतोष दीवान- 8319498938