Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरशिक्षासियासतस्वास्थ्य

शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी में अद्वैता फाउंडेशन द्वारा अध्ययनरत छात्रों एवं पिछले दो-तीन वर्षों के पास आउट छात्रों को उनके अध्ययनरत कक्षा एवं भविष्य में शैक्षणिक कैरियर के लिए सहायक पुस्तकें,ऑनलाइन कोचिंग सुविधा एवम अन्य सहायक सामग्री उपलब्ध कराई गई।

शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी में अद्वैता फाउंडेशन द्वारा अध्ययनरत छात्रों एवं पिछले दो-तीन वर्षों के पास आउट छात्रों को उनके अध्ययनरत कक्षा एवं भविष्य में शैक्षणिक कैरियर के लिए सहायक पुस्तकें,ऑनलाइन कोचिंग सुविधा एवम अन्य सहायक सामग्री उपलब्ध कराई गई। अद्वैता फाउंडेशन के संस्थापक आशीष सिंह ने बताया कि इस फाउंडेशन का उद्देश स्थाई ग्रामीण विकास है जिसके तहत अति पिछड़ा वर्ग एवं निम्न आय वर्ग के ऐसे ब्रिलियंट छात्रों का चयन किया जाता है जो भविष्य में सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। परंतु सही कोचिंग की सुविधा,सहायक शिक्षण सामग्री के अभाव में उनका सपना अधूरा ही रह जाता है। फाउंडेशन अपनी ओर से हर वह संभव सहायता इन बच्चों को पहुंचाएगी जिससे इन महत्वाकांक्षी छात्रों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में
सफलता मिलेगी। संस्था की प्राचार्य डॉ फरहाना अली ने बताया ने इस फाउंडेशन की एवं आशीष सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा की इस विद्यालय के 12 ऐसे छात्रों का चयन किया गया है जो यूपीएससी पीएससी नर्सिंग नीट परीक्षा एसपी इंजीनियरिंग आईआईटी में प्रवेश हेतु इच्छुक है। इन छात्रों में काबिलियत है कि वे यह प्रतियोगी परीक्षा पास कर सकते हैं परंतु सही दिशा ना मिलने के कारण एवं प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित सही शिक्षण सामग्री न मिलने के कारण वे असफल हो जाते हैं फाउंडेशन द्वारा विद्यालय के बच्चों को नर्सिंग की पुस्तकें यूपीएससी की तैयारी के लिए पुस्तकें ऑनलाइन कोचिंग एस पी प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई है। आशीष सिंह ने बताया कि उनके द्वारा जिले के लगभग सभी शासकीय विद्यालयों में जाकर ऐसे छात्रों की सूची तैयार की जा रही है एवं उन तक आवश्यक पुस्तकें एवं सहायता पहुंचाई जा रही है अब तक जिले के दो सौ विद्यार्थियों तक पुस्तके पहुंचाई जा चुकी हैं। अद्वैता फाउंडेशन से संपर्क करने के लिए 98273 344 80 मोबाइल नंबर संपर्क किया जा सकता है।