वन मंडल कटघोरा की हठधर्मिता 1 साल से मजदूरों को नहीं मिल रहा है बकाया भुगतान मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या मजदूर करेंगे आंदोलन
कटघोरा- कटघोरा वन मंडल अंतर्गत वन क्षेत्रों में रेल कारीडर योजना के तहत कराए गए निर्माण कार्य वनिकी कार्य को पूर्ण हुए 1 वर्ष से ऊपर का समय गुजर चुका है लेकिन गरीब मजदूरों का करोड़ों रुपए बकाया भुगतान आज तक नहीं हुआ कोरोना महामारी के समय जहां मजदूरों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है वही मजदूरों का भुगतान नहीं होना गंभीर विषय है परिक्षेत्र अधिकारियों से चर्चा करने पर बताया कि डीएफओ के पास बिल वाउचर जमा है डीएफओ चेक नहीं काट रही हैं मृदा जल संरक्षण के कार्य को सरकार बढ़ावा देने में लगी है वही अपने आप को वन मंत्री का रिश्तेदार बताकर डीएफओ समा फारुकी इस पूरे योजना को बंदरबांट करने में लगी हुई कल मजदूरों का एक समुह जडगा रेंज पहुच कर विरोध किया बकाया भुगतान करने के लिये वही रेंजर एसडीओ छुट्टी लेकर घर चले गये है वन मंडल कटघोरा मे मजदूरों का बकाया भुगतान नही होने पर समाज सेवी संगठनों ने मुख्यमंत्री से भी अपील की है गैरजिम्मेदाराना अधिकारियों के उपर कठोर कार्यवाही करे । सरकार एक तरफ मजदूरों के लिये रोजगार उपलब्ध करा रही और वही डीएफओ के गैरजिम्मेदाराना रवैये से मजदूर दर दर की ठोकरे खा रहे नाम ना छापने की शर्त पर वनमंडल कटघोरा के एक अधिकारी ने बताया की डीएफओ द्वारा चैन लिंक जाली का सप्लाई अपने रिश्तेदार को सप्लाई करने वर्क आडर दिया है और भी भ्रष्टाचार के कई मामले है जो वनमंडल मे चल रहे है