रोटरी क्लब कोरबा द्वारा रोको-टोको अभियान प्रारंभ
cgnews365.com कोरबा में अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी सामाजिक संस्था रोटरी क्लब कोरबा द्वारा “रोको -टोको ” अभियान प्रारंभ कर दिया गया है।_. स्वच्छता महाअभियान नगर निगम कोरबा के क्षेत्रों में चलाया रहा है स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं घर-घर पहुंचकर कॉलोनी वासी, शहर वासी, गांव वासीयों को कोरबा नगर कैसे साफ- सुंदर -स्वच्छ रखा जाए, इसके प्रति जागरूक रहने के लिए आग्रह किया जा रहा है।
विगत 45 दिनों से चल रहा नगर निगम द्वारा इस महाअभियान में रोटरी क्लब ने नगर निगम के साथ पूर्ण रूप से अपनी सहभागिता दी है एवं साफ-सफाई व जन जागरूकता के संबंधित सभी कार्यों में अपनी भागीदारी निभाई है ।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल ने जानकारी दी कि निगम महापौर राज किशोर प्रसाद, ,सभापति श्याम सुंदर सोनी एवं आयुक्त प्रभाकर पांडे के मार्गदर्शन में रोटरी क्लब ने एक नया अभियान चालू किया है जिसको _*रोको -टोको अभियान* के नाम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है , यह अभियान के तहत हर घर, हर नगरवासी को यह आग्रह करता है – आप अपने आसपास ,अपने घर अपने समाज के लोगों को टोकना शुरू करें कि आप कचरा, कचरा डब्बे में रखें, कचरा बाहर ना फेंके, कचरा को स्वच्छता बहनों को अनिवार्य रूप से रोजाना देवे, जो कोई भी गंदगी फैलाते हुए देखा जाय उन्हें टोके, खाने पीने और पान गुटका के दुकानदारों से कहे कि कचरापेटी बाहर रखे,।
इस तरह से हर व्यक्ति अपने आसपास के लोगों को “रोक- टोक” करेगा तो आम नागरिकों में एक उत्साह आएगा और सफ़ाई के प्रति यह जागरूकता आएगी कि हमें अपने शहर को स्वच्छ बनाना है । इसलिए इस कार्यक्रम में प्रतिदिन आम नागरिक, समाज के सभी वर्ग सदस्य अपने आसपास के लोगों को रोको टोको अभियान में शामिल होने के लिए अपील किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में रोटरी क्लब कोरबा ने वार्ड नंबर 22 महाराणा प्रताप छेत्र को *आत्मनिर्भर* वार्ड बनाने का निर्णय लिया है , क्लब के सभी सदस्य वार्ड नंबर 22 में सभी घरों में घूम घूम कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान प्रारंभ करेंगे, लोगों से आग्रह करेंगे अपने घर के कचरा को अपने घर में ही कैसे डिस्पोज किया जाए । उसका खाद बनाया जाए ताकि कचरा वार्ड के अंदर ही समाप्त हो जाये। यह बताया एवं सिखाया जाएगा। इस तरह से वार्ड नंबर 22 अपने आप में स्वच्छ एवं आत्मनिर्भर वार्ड के रूप में जाना जाएगा।
उपरोक्त जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी रोटेरियन पारस जैन ने दी।