कोरबा के भाजपा नेता गोपाल मोदी पर FIR
संतोष दीवान- 8319498938
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक भाजपा नेता पर नापतौल विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट करने की शिकायत पर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार कोरबा के बीजेपी नेता गोपाल मोदी का नारायणी पार्वती धर्म कांटा है जहां सोमवार को नापतौल विभाग के निरीक्षक पाल सिंह डहरिया जांच पड़ताल करने पहुंचे थे इस दौरान गोपाल मोदी और निरीक्षक के बीच विवाद हो गया जिसके बाद डहरिया ने उरगा थाना में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। नापतौल विभाग के निरीक्षक पाल सिंह डहरिया की मानें तो वह उरगा में रूटीन जांच के लिए गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने पाया कि धर्म कांटा असत्यापित है. जो नियम के खिलाफ है. इस तरह के धर्म कांटे का संचालन नहीं किया जा सकता है. जिसके खिलाफ उन्होंने जब्ती की कार्रवाई कर दी. करवाई का पंचनामा तैयार किया और मौके पर मौजूद गोपाल मोदी के भांजे को दस्तखत करने को कहा. इतने में गोपाल मोदी भी मौके पर पहुंच गए. डहरिया का आरोप है कि गोपाल मोदी व अन्य 2 लोगों ने उनके साथ मारपीट की. जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की है. गोपाल मोदी और दो अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
इधर गोपाल मोदी ने निरीक्षक डहरिया पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘नापतौल विभाग के इंस्पेक्टर ने धर्मकांटा की जांच के बाद 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी रिश्वत नही देने पर ऐसे निराधार आरोप लगाए गए हैं।
मामले में निरीक्षक राजेश जांगड़े थाना प्रभारी उरगा ने बताया कि ‘नापतौल विभाग के निरीक्षक पाल सिंह डायरिया ने शिकायत की है जिसके आधार पर गोपाल मोदी और दो अन्य के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है मामले में विधिवत जांच कार्यवाई की जाएगी।