25 और 26 अगस्त.को होगा कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान
सीजीन्यूज365डाटकाम कलेक्टर कोरबा संजीव झा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे घर-घर कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत एक आवश्यक बैठक लिया। कलेक्टर संजीव झा ने कोविड-19 के मद्देनजर कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए शहर के सभी समाज सेवी संस्था एवं समाज से जुड़े गणमान्य लोगों की आवश्यक बैठक ली और कहा कि 25 और 26 अगस्त को घर-घर जाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए सभी समाज अपने भवन मे, सामाजिक भवन में एवं निजी भवन में अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करना है। कोरबा मे एक लाख लोगों का वैक्सीनेशन करने का टारगेट है। समाज के सभी प्रमुख अपने-अपने क्षेत्रों में वैक्सीनेशन करवा कर इस अभियान को सफल बनाएं। कलेक्टर श्री झा ने कहा कि आप सभी अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 25 अगस्त और 26 अगस्त को होने वाले वैक्सीनेशन के इस महाअभियान का प्रचार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन करवाएं। नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे ने कहा कि सभी वार्ड में पार्षदों के माध्यम से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। और साथ ही घर घर वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाना है । सीएमएचओ बीबी बोर्डे ने कहा कि 12 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा । इस महाअभियान के माध्यम से पहला डोस, दूसरा डोस या बूस्टर डोस लगाया जाएगा। सभी को महाअभियान में सहयोग करना है ताकि एक लाख वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा हो सके। इस अवसर पर एडीएम विजेंद्र पाटले, हरीश परसाई, श्रीकांत बुधिया, नौशाद खान, अशोक सिंह,सुधीर जैन, डीडी अग्रवाल, एमडी माकीजा, महेश गुप्ता, नितिन चतुर्वेदी, संदीप शर्मा, देवेंद्र गुप्ता, योगेश जैन, विनोद अग्रवाल, प्रेम गुप्ता, सुरेश क्रिस्टोफर , भोजराम राजवाड़े उपस्थित थे।