9 और 10 मई को होगा निशुल्क प्रदेश स्तरीय सामूहिक उपनयन संस्कार
कोरबा| परशुराम सेना समस्त विप्र समाज इकाई कोरबा के तत्वाधान में 9 और 10 मई को निशुल्क प्रदेश स्तरीय सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया जाएगा। 51 बटुकों का यह कार्यक्रम ऊर्जाधानी के बुधवारी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में होगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ त्रिपाठी ने बताया कि उपनयन संस्कार कार्यक्रम में प्रत्येक बटुक के पंजीयन में 5 व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था की जाएगी। सभी को भोजन कूपन दिया जाएगा। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले अन्य व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति 100 रुपये में भोजन का कूपन उपलब्ध रहेगा। पूजा की समस्त सामग्री संगठन द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रथम दिवस चूल माटी पश्चात प्रांत स्तरीय विप्र सम्मेलन, ब्राह्मण वरण और सम्मान कार्यक्रम, द्वितीय दिवस उपनयन संस्कार अनुष्ठान के कार्यक्रम होंगे।कार्यक्रम में अनुशासन समिति के नियमो के अनुसार बटुक के परिजनों को सहभागिता देनी होगी ।
इस आयोजन हेतु पंजीयन और स्वागत व्यवस्था रविंद्र दुबे, अजय पांडे,भोजन व्यवस्था राजेश पांडे, राजेश दुबे, आवास और स्वच्छता व्यवस्था डॉ नंद कुमार, अमित शर्मा ,साज सज्जा, विद्युत और स्टेज व्यवस्था नागेश गौरहा, संदीप शर्मा, जल व्यवस्था विजय दुबे, बृजेश शर्मा और शोभायात्रा व्यवस्था राजकिशोर शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।विशाल शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से बुधवारी स्थित राम जानकी मंदिर तक होगी ।कार्यक्रम हेतु अनुशाशन समिति और कार्यालय जिम्मेदारी के डी दीवान,अजय पांडे,नरेंद्र दुबे,रामकिशोर शर्मा को दी गई है।परशुराम सेना ने कोरबा के समस्त विप्र बंधुओं को कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रित किया है ।