कोरबा: मनचलो पर चला पुलिस का चाबुक.. मॉर्निंग वॉक पर निकली लड़की से की थी छेड़छाड़.. वीडियो बनाकर कर दिया था वायरल.
पिछले महीने के 30 तारीख को मॉर्निंग वॉक पर निकली युवती से तीन युवकों ने छेड़छाड़ की थी. पीड़ित लड़की के मुताबिक आरोपियों ने उसका हाथ पकड़ कर उसकी चुनरी खींचने का प्रयास किया था. युवती से अश्लील हरकतें भी की और तो और इस पूरे घिनौने करतूत को अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया था. आरोपियों ने बाद में यह वीडियो भी वायरल कर दिया था.
खुद के साथ हुए छेड़छाड़ और अश्लील हरकत से आहत युवती ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. उन्होने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने इस प्रकरण पर तीन युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 354, 354 (क) व एससी, एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी थी.
इसी दौरान जब युवकों को शिकायत की भनक लगी तो वह फरार हो गए. चूंकि मामला एससी, एसटी एक्ट के तहत पंजीबद्ध हुआ था लिहाजा डीएसपी रामगोपाल करियारे की अगुवाई में आजाक पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी. आरोपियों के संभावित ठिकानों में दबिश देने के साथ ही उनका लोकेशन जानने सायबर सेल की भी मदद ली गई और अंततः पुलिस की यह कोशिश कामयाब रही.
आज मंगलवार को मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कड़ाई से पूछताछ के बाद सभी को न्यायालय में पेश करते हुए ज्यूडिशियल कस्टडी हेतु जेल दाखिल करा दिया गया. इस पूरे मामले को सुलझाने और आरोपियों के धरपकड़ में जिला एसपी श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन, एएसपी श्री यू उदयकिरण के मार्गदर्शन व डीएसपी (मुख्यालय) रामगोपाल करियारे की अगुवाई में आजाक थाना निरीक्षक रामलाल मरावी, सउनि कृष्णपाल सिंह, प्र.आर. भीमसेन यादव, आरक्षक सुधाकर कुर्रे के साथ थाना कुसमुंडा स्टाफ व सायबर सेल स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही.