Latest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़सियासत

डीजल पेट्रोल के लगातार बढ़ते भाव को लेकर युवक कांग्रेस का बिलासपुर में भी जंगी प्रदर्शन केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लगाए नारे

आज दिनांक 25 जून को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को ले कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला चूड़ी पहना कर दहन किया गया। बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री जी के नेतृत्व में नेहरू चौक में पुतला दहन किया गया। महेन्द्र गंगोत्री ने कहा कि आज देश की जनता कोरोना माह मारी से गुजर रही है और लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो गये है देश की सरकार को जनता के ऊपर महंगाई का मार ना पड़े ऐसी नीति बनानी चाहिए वही ये ऐसी सरकार है जो उल्टा देश की जनता के ऊपर पेट्रोल डीजल में पर टैक्स बढ़ा कर महंगाई की मार मार रही है अगर देश के प्रधानमंत्री बढ़े हुए दाम वापस नहीं लेती है तो युवा कांग्रेस और उग्र आंदोलन करेगी।
जिला अध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री ने कहा कि आज कच्चे तेल की कीमत सबसे निचले स्तर मे है वही पूरी दुनिया मे पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए हैं पर बस हमारे ही देश में दाम बढ़े हैं हमे याद है जब देश मे 2013 में कांग्रेस की सरकार थी तब कच्चे तेल की कीमत 109.45 डॉलर प्रति बैरल था और देश मे पेट्रोल की कीमत 65 रुपये और डिजल 50 रुपये थे और आज वही कच्चे तेल की कीमत 64.31 डॉलर प्रति बैरल है उसके बाद देश मे पेट्रोल डीजल 90 रुपये लीटर बिक रहा है।
आज इस अवसर पर महेंद्र गंगोत्री कार्यकारी प्रदेश जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ब्रमदेव सिंह अध्यक्ष,भावेन्द्र गंगोत्री जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, रंजीत सिंह कार्य जिला अध्यक्ष एनएसयूआई ,जिला महासचिव निखिल सोनी,दुर्गेश सिंह,राहुल शुक्ल,प्रबोध पांडेय, बिट्टू साहू,NISU बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह,तरुण यादव, रवि बोले दद्दू सोनकर ,बाबा खान,रितेश बोले, प्रतीक सिंह, एजाज हैदर, रतन,अमन सोनकर, विवेक खटीक ,दुर्गेश साहू, सरताज अली,साहिल,नवाब अली ,लकी बोले, पप्पू गंगोत्री ,अंकित गंगोती,मनीष चंद्राकर, अरुण यादव,अंकित, मानिक, किशन यादव,गौतम सारथी,हर्ष दुबे, अंकित सोनी आदि बड़ी संख्या में यूंकाई उपस्थित थे।