Latest Newsकोरबा न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

एसईसीएल गेवरा में टला बड़ा हादसा कोयले से भरी ट्रेलर पलटी

  • दीपका  गेवरा परियोजना  में बरसात आते ही खदानों में हादसे बढ़जाते  हैं साल भर से एसईसीएल गेवरा परियोजना के सिविल विभाग के द्वारा खदान के रोडो को बनाने का प्रक्रिया चलते रहता है लेकिन बरसात के आने के बाद भी रोड नहीं बन पाती केवल कागजी कार्रवाई में ही रोड बनते हैं वास्तविकता में खदानों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है हालत ऐसी है कि आधा किलोमीटर जाना भी बहुत मुश्किल पड़ जाता है अब सोचने वाली बात यह है कि सिविल विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से हर साल रोड का मरम्मत एवं नया रोड बनाया जाता है  रोड की हालत ऐसी हो जाती है यानी कि काका जी पन्नों  में ही रोड बनते हैं रहा है वास्तविकता  कुछ और ही बयान करती है आज शाम को 5:00 बजे एक बड़ी दुर्घटना टली जिसमें एक ड्राइवर बाल-बाल बचा कोयले से भरी ट्रेलर कोयला लोड कर जा रही थी ट्रक एक निजी कंपनी का बताया जा रहा है यानी कि खदानों में करने वाले ड्राइवर कर्मचारी की कीमत कुछ भी नहीं