धमतरी / सीएम हाउस के सामने आत्मदाह करने वाले युवक के परिजन बोले- घर पर दो दिनों से नहीं है राशन, पड़ोस से मांगकर कर रहे गुजारा
युवक के पिता ने बताया कि बिना खाना खाए निकला था घर से, किसी को नहीं पता था कहां जा रहा है
सरकार का दावा युवक मानसिक असंतुलन का शिकार, विपक्ष बोला- इस घटना ने सरकार की पोल खोली
धमतरी. सोमवार को जिले के तेलीनसत्ती गांव को युवक ने रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह कर लिया। युवक का नाम हरदेव सिन्हा है। इसके पिता ने हरदेव पत्नी के साथ अलग रहता है। उसके घर पर दो दिनों से चावल नहीं था। पड़ोस के लोगों से मांगकर गुजारा किया। बीती रात खाना नहीं खाया, सुबह भी बिना कुछ खाए और किसी से कुछ कहे वह घर से निकल गया। फिर उसके जलकर घायल होने की खबर आई। हरदेव के पत्नी ने बताया कि राशन न होने की वजह से वह परेशान था। युवक का इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है।
विपक्ष का हमला
इस मामले में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कि जब सत्ताधारी कांग्रेस अपने अध्यक्ष के कार्यकाल का एक वर्ष पूरे होने का जश्न मना रही थी, उसी समय सीएम हाउस के ही बाहर ऐसी घटना होना कांग्रेस और उसकी सरकार की पोल खोलता है। पूर्व आईएएस और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने युवाओं को रोजगार देने की बात पर जोर देते हुए कहा कि जो भी घटना हुई है,हम सब छत्तीसगढ़ियों के लिये दुर्भाग्यजनक है,पहले भी घटनायें हुई हैं। मगर आज आप सत्ता में हैं,सरकार चला रहे हैं। एक विपक्ष के रूप में इतना ही कह रहा हुँ कि फिलहाल आज ही आप कम से कम
अटकी हुई भर्तीयों को शुरू कराएं ताकि छत्तीसगढ़ महतारी के सभी बेरोजगार बेटों का भला हो।
सरकार का दावा
घटना के कुछ देर बाद सरकार ने अपना पक्ष रखा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसी को भी भावावेश में आकर ऐसा नकारात्मक कदम नहीं उठाना चाहिए। हरदेव सिन्हा पिछले 2 साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पिता बुजुर्गं होने के कारण घर पर ही रहते हैं। हरदेव सिन्हा की गांव में दो एकड़ कृषि भूमि है और वह 9वीं तक पढ़ा है। हरदेव सिन्हा का रोजगार गारंटी में जॉब कार्ड है और पिछले माह उसने 11 दिन का काम भी किया है। उसके परिवार के लोगों ने 21 दिन काम किए हैं। हरदेव सिन्हा ने ग्राम पंचायत तेलीनसत्ती में यूट्यूब में पिक्चर बनाने की अनुमति का भी आवेदन दिया था।