कटघोरा-बिलासपुर से कटघोरा तक नेशनल हाईवे मे भुमि अधिग्रहण घोटाला…. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निदेशक दायनेशवर पार्लेवार ने बोला…..बडी गडबडी
कटघोरा- नेशनल हाईवे कटघोरा से बिलासपुर मे इन ग्रामो मे हुआ बड़ा घोटाला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को चूना लगाने भू माफिया से लेकर भू अर्जन अधिकारी तक की सांठगांठ ग्राम जुराली,सुतर्रा, मदनपुर, कुटेलामुडा चैतमा मे जमकर हुई धाधंली राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक दायनेश्वर पार्ले वार का कहना है कि कंसलटेंट एजेंसी द्वारा सर्वे कर कर रिपोर्ट संबंधित भू अर्जन अधिकारी एवं पटवारी तहसीलदार को दे दी जाती है और उसके बाद अगर बटांकन में गड़बड़ी है तो यह सीधा केंद्र सरकार को चूना लगाने जैसी बात होगी
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक कोरबा डिवीजन दायनेसवर पार्लेवार -संबंधित भू अर्जन में कटघोरा से बिलासपुर में हुई गड़बड़ी मे पुराने किसानों के रकबा के हिसाब से मौजा वितरण किया जाएगा बटांकन पर मुवावजा नही मिलेगा
सरकारी अमला के अधिकारी भी जमीनों के टुकड़ों टुकड़ों में अपने रिश्तेदारों के नाम पर कराए रजिस्ट्री प्रबंध निदेशक के अनुसार गड़बड़ी बहुत बड़ी है और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसकी शिकायत केंद्र सरकार से कर चुका है पूर्व एसडीएम राजेंद्र गुप्ता पूर्व एसडीएम अभिषेक अग्रवाल के समय में सबसे ज्यादा रजिस्ट्री जांच का विषय?