Uncategorizedकोरबा न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़विशेष समाचार

निशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता

कार्यालय : पुलिस अधीक्षक कोरबा

जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता

कोरबा के समस्त स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों के लिए ,

पुलिस विभाग कोरबा की ओर से शहीद दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है देश में शहीद होने वाले पुलिस जवान को श्रद्धांजलि स्वरुप जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता*
का आयोजन किया जा रहा है,स्पर्धा में आपको

देश में शहीद होने वाले जवान एवं उनके परिवार की भूमिका
विषय पर चित्र बनाने हैं।

* उद्देश्य:*
बच्चों को अपने घर में रहते हुए क्रियाशील एवं जागरुक बनाए रखना एवं बच्चो की प्रतिभा को सबके सामने लाना।

नियम:
१) चित्रकला की यह प्रतियोगिता इन श्रेणियों के लिए है-
ग्रुप ए: कक्षा 1 से 5वीं
ग्रुप बी:कक्षा 6 से दसवीं
ग्रुप सी:कक्षा 11वीं से कॉलेज ग्रुप डी : स्पेशल ग्रुप कॉलेज से ऊपर सभी के लिए
2) चित्र ए-२ साईज की ड्राइंग सीट पर उपयुक्त कलर माध्यम का उपयोग कर बनाए जाने चाहिए।
3) एंट्री पर अपना नाम,मोबाइल नंबर,स्वयं की उम्र ,पत्र व्यवहार के पते, ईमेल एड्रेस एवं स्कूल कॉलेज का नाम व शहर का उल्लेख अवश्य करें।
4) बनाये गये चित्र को स्कैनर या मोबाइल से स्कैन कर नीचे दिए गए पते यातायात कार्यालय मे जमा करें।
5) चयनित, अपने आईडी प्रूफ हेतु स्कूल से करंट ईयर का जारी कोई भी प्रमाण पत्र की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अनिवार्यत: जमा करेंगे। ऑप्शनल
6)भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियो को सम्मान पत्र तथा विजेताओ को (प्रत्येक श्रेणी में प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता होंगे। ग्रुप डी में कॉलेज से ऊपर सभी के लिए आयोजित किया गया है जिसमें एक स्पेशल
पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।
7)निर्णायकों का निर्णय सर्वमान्य होगा।

आप नीचे दिए गए पता
यातायात विभाग कार्यालय कोरबा एसपी कार्यालय के बगल में दोपहर 12:00 बजे तक
पर अपनी एंट्री 30 अक्टूबर 2020 तक भेज सकते हैं।

संयोजकगण:
अभिषेक मीणा
पुलिस अधीक्षक कोरबा
रामगोपाल करियारे
डीएसपी कोरबा
संदीप शर्मा
इवेंट मैनेजर कोरबा
कोई भी जानकारी के लिए संपर्क करें संदीप शर्मा
94252 27796
8234822444