ऋषिकेश चौहान ने कटघोरा विधायक से ग्राम उतरदा में आई.टी.आई खोले जाने की मांग
संतोष दीवान- 8319498938
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 16 फरवरी 2022- जिले के उतरदा ग्राम के छात्र-छात्राओं को औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आई.टी.आई) में शिक्षा हासिल करने के लिए लगभग 40-40 किलोमीटर दूर चोरभट्ठी, कोरबा, पाली, सीपत जाना पड़ता है, ग्राम से ओद्योगिक संस्थान की दूरी अधिक होने से विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इस वजह से प्रतिभावान छात्राओं को आगे की पढ़ाई की इच्छा को दबाना पड़ता है. विद्यार्थियों की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए जिला सचिव ऋषिकेश चौहान ने क्षेत्र के विधायक राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर से ग्राम उतरदा में आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान खोले जाने के लिए जल्द ही प्रस्ताव पारित करने मांग की है।