99 प्रतिशत लोगों का ठीक हो रहा कोरोना:डॅा अनन्या मिश्रा
कोरबा शा.उ.मा.विद्यालय जमनीपाली की व्याख्याता ज्योति शर्मा ने जिला शिक्षाधिकारी सतीष पांडेय एवं प्राचार्य अभिमन्यु साहु के मार्गदर्षन में करोना जागरूकता अभियान का वेबिनार का आयोजन किया जिसमें रायपुर की आर्थेाडेन्टिस्ेट दंत चिकित्सक डाॅ अनन्या मिश्रा ने गुगल मीट में आयोजित करोना जागरूकता अभियान के वर्चुवल मीटिंग में कहा कि कोरोना का दूसरा स्तर ज्यादा खतरनाक है जिसमें दस्त, सिर दर्द, बुखार, सर्दी खांसी, थकावट, होती है और सबसे ज्यादा सूंघने की क्षमता खत्म हो जाती है। ये वायरस इतना छोटा है जो माइक्रो लैस से भी नही दिखाई देता है। सांस से सबंधित व्यायाम घर पर करें। डाॅ अनन्या ने कहा कि जिसको कोरोना हो रहा है उनमें से 99 प्रतिशत लोग ठीक हो जा रहे है। पांच दिन की दवाई का पूरा डोस लेना अनिवार्य है।
फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ अभिषेक तिवारी ने कहा कि प्रषासनिक अधिकारियों ने लाकडाउन लगाकर कोरोना के चैन को तोडने का काम किया है आप सभी उसमें सहयोग करें। ताकि कम से कम लोग कोराना से प्रभावित रहें। आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होनी चाहिए। घर का पौष्टिक आहार लेना चाहिए।जो इम्युनिटी बढ़ायेगी । फेफड़ो को मजबूत करने के लिए प्राणायाम रोजाना करना चाहिए। वैक्सीन जरूर लगवाना है ये वैक्सीन हमारे इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करेगा। कोराना का बचाव आपके हाथों में ही है। डाॅ रूपाली सुनहरे ने कहा कि हमारा मनोबल सबसे ज्यादा मजबूत होना चाहिए ताकि कोई भी बीमारी से लड़ सकने में सक्षम हो जाये। मौसम परिवर्तन होने के कारण भी सर्दी जुकाम हेता है तो घबराने की कोई बात नहीं हैं। लेकिन ज्यादा तबियत खराब होगा तो ही हास्पिटल जाना है अनावशयक भीड़ हास्पिटल में ना लगायें। इसका वायरस फेफड़ों मेें जाकर उसको खराब करता है। कफ जमाता है जिससे सांस लेने में कठिनाई होती हैं।
डाॅ नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोराना से डरना नहीं हैं। इससे बचना है इसलिए कोई घर से बाहर ना जाये। कोरोना वाले मरीज कही भी हो सकते है इसलिए 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी नियम का पालन करें। कृपया नेगेटिव समाचार ना पढ़े ना देखें। जो भी अच्छे किताब है उनको पढ़े। मनोरंजन के लिए हंसी मजाक वाले सीरियल जरूर देखें।
इस र्मीिटंग में प्राचार्य अभिमन्यु साहु, पार्षद कविता राजपूत, शमा खान, रागिनी चै।हान, अल्पना तिवारी, मंजुला श्रीवास्तव सहित 50 बच्चे अपने अभिभावक के साथ जुड़े थे।